तेरापंथ भवन में हुए कार्यक्रम में प्रवचन देती साध्वियां।
हनुमानगढ़ टाउन के तेरापंथ भवन में मंगलवार को साध्वी सुमन के सान्निध्य में मंगल पाठ का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर साध्वी ने कहा कि हमारा मन सदैव सूर्य जैसा ऊर्जामय, चांद जैसा शीतल व निर्झर जैसा निर्मल बना रहे। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सकारात्मक सोच के साथ शुरू करें। साध्वी सुरेश ने आघ्यात्मिक मंत्रों के साथ मंगल पाठ सुनाया। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजेंद्र बैद, तेयुप अध्यक्ष सुरेंद्र बोहरा, वरिष्ठ श्रावक पदम चंद बांठिया आदि ने शिरकत की।
No comments:
Post a Comment