Jain Terapanth News

खामेमि सव्व जीवे, सव्वे जीवा खमंतु मे मित्ती मे सव्व-भूएसु, वेरं मज्झ न केणइ।।

सामायिक दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराईं

पीलीबंगा. तेरापंथयुवक परिषद की ओर से पर्यूषण पर्व के उपलक्ष में रविवार को सामायिक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में साध्वी लक्ष्मी कुमारी एवं साध्वी नियति प्रभा ने सामयिक का महत्व समझाया। इसके बाद साध्वी नियति प्रभा ने अभिनव सामयिक में समाहित जप, ध्यान एवं स्वाध्याय के प्रयोग करवाए। इससे पहले शनिवार रात को अंताक्षरी प्रतियोगिता कराई गई। प्रतिभागियों के तीन-तीन समूह में छह राउंड करवाए गए। इसमें प्रथम राजकुमार छाजेड़, हेमलता डाकलिया, सुनीता बांठिया एवं द्वितीय स्थान पुखराज बांठिया, विनोद बांठिया, सिंपल बांठिया ने प्राप्त किया। 
स्कोरर की भूमिका संजय डागा ने निभाई। इससे पहले डायल घुमाओ तीर्थंकरों से संपर्क साधो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवेंद्र बांठिया, द्वितीय प्रीति डाकलिया एवं तृतीय स्थान नवीन पुगलिया ने प्राप्त किया। साथ ही इस कार्यक्रम में समय पर आने वालों के लिए एक लक्की ड्रा भी निकाला गया जिसकी विजेता सिंपल बांठिया रहीं एवं दैनिक प्रश्नोतरी के विजेता प्रेमकुमार छाजेड़ रहे। विजेताओं को परिषद की तेरापंथ युवक ओर से सम्मानित किया गया। 

No comments:

Post a Comment

आचार्य श्री महाश्रमण के आगामी कार्यक्रम :


2014 - मर्यादा महोत्सव - गंगाशहर; चातुर्मास - दिल्ली।
2015 - मर्यादा महोत्सव - कानपुर; चातुर्मास - बिराटनगर (नेपाल)।
2016 - चातुर्मास - गुवाहाटी।
2017 - चातुर्मास - कोलकाता।

Future Plan of ACHARYA SHRI's


2014 Chaturmas declared for New Delhi, india
2015 Chaturmas declared for BIRATNAGAR Nepal .
2016 Chaturmas declared for Guwahati Assam, India.
2017 Chaturmas declared for Kolkata India.
Maryada Mahotsava for the year 2012 is declared for Amet, Rajasthan, India.