तेरापंथ युवक परिषद छह सितंबर को लगाएगी शिविर
पीलीबंगा| तेरापंथ युवक परिषद की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 6 सितंबर को अग्रवाल धर्मशाला में मेगा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में तैयार फोल्डर पोस्टर का रविवार को समारोहपूर्वक विमोचन किया गया। भाजपा के मुख्य सचेतक एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, नोहर विधायक अभिषेक मटोरिया राजस्व मंडल के सदस्य बी एल नवल ने संयुक्त रूप से पोस्टर का विमोचन किया। कैंप संयोजक अमित छाजेड़ ने बताया अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा इस कैंप के माध्यम से एक दिन में 15 राज्यों, 300 शहरों में 700 कैंप लगाकर 1 लाख यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। यह लक्ष्य पूरा कर गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसी क्रम में तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 500 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर पीलीबंगा इकाई अध्यक्ष महेंद्र नौलखा, शिक्षण समिति के संरक्षक आरके जैन,देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे। इस कैंप के ब्रांड एंबेसडर जाने माने फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय हैं।
No comments:
Post a Comment