पीलीबंगा. आचार्यश्री महाश्रमण की शिष्या साध्वी लक्ष्मी कुमारी का देवलोकगमन बुधवार को प्रात: सवा सात बजे जैन भवन पीलीबंगा में हो गया। साध्वी को अंतिम समय पर 5 मिनट का चौविहार संथारा आया। साध्वी के मोक्षगमन की खबर सुनते ही क्षेत्र के समस्त जैन समाज में शोक छा गया। वे 85 वर्ष की थीं। गौरतलब है कि साध्वी का जन्म विक्रम संवत् 1986 को सादुलपुर राजगढ़ में हुआ था। गणाधिपति गुरुदेव तुलसी से संयम पर्याय ग्रहण कर वे तेरापंथ धर्मसंघ में दीक्षित हो गईं और उन्होंने 71 वर्ष साधु जीवन में लोगों को धर्मोपदेश देते हुए बिताए। साध्वी की अंतिम यात्रा अपराह्न 4 बजे जैन भवन पीलीबंगा से प्रारंभ हुई। अंतिम संस्कार रावतसर रेलवे क्रॉसिंग पर युवक परिषद के भूखंड पर किया गया। साध्वी के मोक्षगमन पर तेरापंथी सभा, जैन सभा, तेरापंथ युवक परिषद, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला के बच्चों के सदस्यों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साध्वी की अंतिम यात्रा में क्षेत्र आस पास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में श्रावक ने शिरकत की।

Jain Terapanth News
- 160 वें मर्यादा महोत्सव का तृतीय दिवस - 2/16/2024 - noreply@blogger.com (PANKAJ DUDHORIA)
- 160 वें मर्यादा महोत्सव का द्वितीय दिवस - 2/15/2024 - noreply@blogger.com (PANKAJ DUDHORIA)
- 160 वें मर्यादा महोत्सव का प्रथम दिन - 2/14/2024 - noreply@blogger.com (PANKAJ DUDHORIA)
- जैन जयतु शासनम्’ कार्यक्रम में जैन धर्म के दो आचार्यों का आध्यात्मिक मिलन - 12/15/2023 - noreply@blogger.com (PANKAJ DUDHORIA)
- तत्त्ववेत्ता, अध्यात्मवेत्ता व विधिवेत्ता थे श्रीमज्जयाचार्य : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण - 9/11/2023 - noreply@blogger.com (PANKAJ DUDHORIA)
खामेमि सव्व जीवे, सव्वे जीवा खमंतु मे
मित्ती मे सव्व-भूएसु, वेरं मज्झ न केणइ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आचार्य श्री महाश्रमण के आगामी कार्यक्रम :
2014 - मर्यादा महोत्सव - गंगाशहर; चातुर्मास - दिल्ली।
2015 - मर्यादा महोत्सव - कानपुर; चातुर्मास - बिराटनगर (नेपाल)।
2016 - चातुर्मास - गुवाहाटी।
2017 - चातुर्मास - कोलकाता।
No comments:
Post a Comment