उपहार में चातुर्मास मांगा..आचार्य ने कहा कि समाज की भावना है, वो पूरी होगी।
गुलाबपुरा <span>२२ मार्च २०११ </span>( जैन तेरापंथ समाचार )

आचार्य महाश्रमण
महाश्रमण ने किए मंदिरों में दर्शन
गुलाबपुरा 22 Mar-2011 ( जैन तेरापंथ समाचार )

जैन मंदिर में दर्शन करते हुए आचार्य महाश्रमण जी।
'मनुष्य को लक्ष्य नहीं भूलना चाहिए'- मुनि सुव्रत कुमार,
बालोतरा 22 march 2011 ( जैन तेरापंथ समाचार )
<span>स्थानीय तेरापंथ भवन में मुनि सुव्रत कुमार, भूपेंद्र कुमार व आलोक कुमार के सानिध्य में होली चातुर्मास का आयोजन हुआ। तेयुप मंत्री मुकेश गोलेच्छा ने बताया कि मुनि भूपेंद्र कुमार गांधीधाम व मुनि आलोक कुमार भुज के लिए चातुर्मास करने को लेकर विहार कर बालोतरा आए है। कार्यक्रम के दौरान मुनि सुव्रत कुमार ने कहा कि जिसे धर्म का रंग लग जाए उसे दूसरे रंग की जरूरत भी नहीं है</span>
<span>। मुनि भूपेंद्र कुमार ने कहा कि बालोतरा में होली चातुर्मास मनाने को लेकर राजलदेसर में ही निर्णय कर लिया गया था। आज का दिन प्रसन्नता का दिन है। होली के दिन व्यक्ति तो क्या प्रकृति भी प्रसन्न हो जाती है। मुनि आलोक कुमार ने कहा कि महावीर की वाणी को जानने का प्रयास करें। जिज्ञासा ज्ञान की जननी होती है। मनुष्य को लक्ष्य नहीं भूलना चाहिए क्योंकि लक्ष्य भूलने वालों को मंजिल नहीं मिलती है। तेयुप अध्यक्ष दिलीप मेहता ने कहा कि जिंदगी सब सारी खुशियां स्वयं में समेटकर प्रस्तुति का बहाना मांगती है तब प्रकृति मनुष्य को होली जैसा त्यौहार देती है। होली के लिए माहौल भी चाहिए और मन भी। कार्यक्रम के दौरान तेरापंथ सभा अध्यक्ष घेवरचंद मेहता, महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा देवी, प्रकाश श्रीश्रीमाल, डूंगरचंद बागरेचा व कमला देवी ओस्तवाल ने भी विचार व्यक्त किए। तेयुप की ओर से कार्यक्रम के दौरान सामूहिक गान प्रस्तुत किया। संचालन गौतम वेदमूथा ने किया। </span>
मुनिवृंदों ने किया कस्बे में प्रवेश ( जैन तेरापंथ समाचार )
जसोल 22 march 2011
जसोल कस्बे में सोमवार को मुनियों ने प्रवेश किया। स्थानीय श्रद्धालुओं व विभिन्न संगठनों की ओर साधुवृंदों का स्वागत किया गया। तेयुप के सहमंत्री प्रवीण भंसाली ने बताया कि आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि भूपेंद्र कुमार, मुनि सुव्रत कुमार, मुनि आलोक कुमार, मुनि अमृत कुमार, मुनि अक्षय कुमार, मुनि मदन कुमार, मुनि मंगल प्रकाश, मुनि हिम कुमार ने कस्बे में प्रवेश किया। भंसाली ने बताया कि सभी मुनिवृंद बुरड़ भवन में श्रीमती धन्नी बाई बुरड़ के 59वें संथारा कार्यक्रम के लिए आए हैं।
source "Terapanth Professionals" group.

मुनि सुव्रत कुमार,

बालोतरा. प्रवचन सभा में उपस्थित श्राविकाएं (इनसेट) प्रवचन देते मुनि।
मुनिवृंदों ने किया कस्बे में प्रवेश ( जैन तेरापंथ समाचार )

मुनि सुव्रत कुमार जी मुनि मदन कुमार जी मिलन
जसोल कस्बे में सोमवार को मुनियों ने प्रवेश किया। स्थानीय श्रद्धालुओं व विभिन्न संगठनों की ओर साधुवृंदों का स्वागत किया गया। तेयुप के सहमंत्री प्रवीण भंसाली ने बताया कि आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि भूपेंद्र कुमार, मुनि सुव्रत कुमार, मुनि आलोक कुमार, मुनि अमृत कुमार, मुनि अक्षय कुमार, मुनि मदन कुमार, मुनि मंगल प्रकाश, मुनि हिम कुमार ने कस्बे में प्रवेश किया। भंसाली ने बताया कि सभी मुनिवृंद बुरड़ भवन में श्रीमती धन्नी बाई बुरड़ के 59वें संथारा कार्यक्रम के लिए आए हैं।
source "Terapanth Professionals" group.
No comments:
Post a Comment