Jain Terapanth News

खामेमि सव्व जीवे, सव्वे जीवा खमंतु मे मित्ती मे सव्व-भूएसु, वेरं मज्झ न केणइ।।

(terapanthprofessionals) special telecast on PARASH TV for Bhumi Pujan Of LAW Collage

Dear Member,

Please watch special telecast of Bhumi Pujan of LAW collage at siliguri by TPF on Paras TV on Dated 24/04/20167.30 A.M.

Please inform other also.
--

Thanks & Regards,

Salil Lodha                    Pankaj Ostwal

National President         National Secretary

Time once gone never comes back.
          Hence utilize each and every moment.
                                         - Acharya Mahashramanji

--
CA SALIL LODHA
S.LODHA & CO., Chartered Accountants
B-11,Satyam Shopping Center,
M.G.Road, Ghatkopar (East)
Mumbai-400 077 (India)
Tel: +91-21028309
Fax: +91-21027884
Mobile: 09820149302
--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Terapanth Professionals" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email to terapanthprofessionals+unsubscribe@googlegroups.com.
To post to this group, send email to terapanthprofessionals@googlegroups.com.
Visit this group at https://groups.google.com/group/terapanthprofessionals.
For more options, visit https://groups.google.com/d/optout.

Rout for NEPAL vist during Charturmas

SUGGESTED TOUR PLAN (NEPAL-NORTH BENGAL – SIKKIM – BHUTAN)

TRIP TO KATHMANDU
Its best to fly directly to Kathmandu from cities like Mumbai/Delhi/Kolkata.
However, if the fares are too high, you may try an alternative via Siliguri (Bagdogra):
1.       Fly to Bagdogra connected from all major cities/towns
2.       Take a Train to Siliguri (NJP)
3.       Cross Border to Nepal (Bhadarpur) by road (Appx. 50 KM)
4.       Take a flight from Bhadarpur to Kathmandu (fare 2500 to 4000)
TRIP TO BIRATNAGAR
Nearest Airport: Bagdogra
Nearest Railway Station: Siliguri (NJP)
Take a trip by road to Biratnagar from Siliguri (150 KM)
Those coming from Kolkata or New Delhi may take a train to Forbesgunj and cross border to reach Birat Nagar (20 KM)

SUGGESTED PLACES OF TOURIST INTEREST NEAR SILIGURI

PLAN-1 (SIKKIM)
DISTANCE: 90 KM FROM SILIGURI BY ROAD
MINIMUM SUGEESTED STAY : 4 DAYS (INCLUDING TRAVEL)
SIGHTSEEING: GANGTOK, CHANGU LAKE, NATHU LA (CHINA BORDER), LOCAL SCENIC POINTS
ADD 1 DAY FOR NAMCHI
HELICOPTER SERVICE AVAILABLE @ Rs.3000/- PER PAX
PLAN-2 (DARJEELING)
DISTANCE: 60 KM FROM SILIGURI BY ROAD
MINIMUM SUGEESTED STAY : 3 DAYS (INCLUDING TRAVEL)
SIGHTSEEING: TEA ESTATE, TOY TRAIN RIDE, LOCAL SCENIC POINTS
PLAN 3 (DARJEELING + SIKKIM)
DISTANCE: SILIGURI – DARJEELING – GANGTOK FORMS A TRIANGULAR ROUTE
MINIMUM SUGEESTED STAY : 7 DAYS (INCLUDING TRAVEL)
SIGHTSEEING: SIKKIM + DARJEELING + NAMCHI
PLAN 4 (DOOARS)
DISTANCE: 30 KM FROM SILIGURI
MINIMUM SUGEESTED STAY : 3DAYS (INCLUDING TRAVEL)
ENJOY THE WONDERS OF NATURE IN THE JUNGLES OF DOOARS
GET A CHANCE TO SEE RHINOS, CHEETAHS, ELEPHANTS, BISONS & HUNDREDS OF SPECIS IN THE WILD
STAY IN RESORTS IN BETWEEN JUNGLES & TAKE JUNGLE SAFARI IN OPEN JEEPS OR ON AN ELEPHANT
PLAN 5 (BHUTAN)
TRIP TO BHUTAN IS SUGGESTED TO BE TAKEN BY AIR
DRUK AIR HAS DAILY FLIGHTS FROM BAGDOGRA TO THIMPU
NOTES:
1.       HOTELS OF ALL BUDGEST ARE AVAILABLE AT ALL DESTINATIONS. ONLY BHUTAN IS COMPARITIVELY EXPENSIVE
2.       NEGOTIATIONS ARE ON WITH LOCAL TAXI SYNDICATE TO GET BEST DEALS FOR US
3.       AIR LINE FARES ARE SUBJECT TO DAILY CHANGES, ONLINE SOURCES SHALL GUIDE YOU THE BEST
4.       FOR ANY FURTHER INFORMATION PLEASE FEEL FREE TO CONTACT ME 24X7 @ 94320-23523 OR MAIL ME @ naveenparakh@gmail.com

Awaiting your visit to our place
Naveen Parakh
1 Nehru Road
Siliguri – 734005


Source :-
CA SALIL LODHA
S.LODHA & CO., Chartered Accountants
B-11,Satyam Shopping Center,
M.G.Road, Ghatkopar (East)
Mumbai-400 077 (India)
Tel: +91-21028309
Fax: +91-21027884
Mobile: 09820149302

राष्ट्रपति भवन में तुलसी स्मृति ग्रंथ का विमोचन

दिल्ली| जैनश्वेतांबर तेरापंथ संप्रदाय के नवम् आचार्य तुलसी के जन्म शताब्दी वर्ष में प्रकाशित 'तुलसी स्मृति ग्रंथ' का विमोचन रविवार को राष्ट्रपति भवन में किया गया और ग्रंथ की प्रथम प्रति राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भेंट की गई। ग्रंथ का विमोचन तेरापंथ संप्रदाय के 11वें आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में सांसद डॉ. कर्णसिंह द्वारा किया गया। 
इस मौके पर राष्ट्रपति ने आचार्य तुलसी को बहुमुखी प्रतिभा का धनी युगपुरुष बताया। उन्होंने कहा कि आचार्य तुलसी एक ऐसे संत थे, जिन्होंने समाज सुधार राष्ट्र निर्माण का दायित्व बखूबी निभाया और जरूरत पड़ने पर राष्ट्रपति एकता सद्भाव के लिए कार्य किया। आचार्य महाश्रमण ने कहा कि किसी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए इसका भौतिक, आर्थिक, सामाजिक, नैतिक आध्यात्मिक विकास होना आवश्यक है और आचार्य तुलसी सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने लोकतंत्र में लोक शिक्षण के महत्व को समझा था। 
डॉ. कर्णसिंह ने कहा कि भारत एक मूल्यों पर आधारित राष्ट्र है, जिनमें सत्यमेव जयते, अहिंसा, अस्तेय आदि मूल्य प्रमुख हैं। आचार्य तुलसी उन मूल्यों से युक्त समाज के निर्माण के लिए प्रयत्नशील रहे। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज को संबोधित करते हुए आचार्य तुलसी के उनकी प्रति स्नेह को याद किया और कहा कि राजस्थान की माटी में जन्मे इन महान संत का जीवन युगों-युगों तक देश समाज को प्रेरणा देता रहेगा। पूर्व सांसद बालकवि बैरागी ने आचार्य तुलसी के समाज को महान योगदान अणुव्रत आंदोलन की स्मृति में एक ट्रेन का नाम अणुव्रत एक्सप्रेस रखने की मांग की। 
--- Danik Bhaskar dt. 27/10/2014

साध्वी लक्ष्मी कुमारी के देवलोकगमन पर हुई स्मृति सभा

पीलीबंगा. तेरापंथधर्मसंघ की साध्वी लक्ष्मी कुमारी के देवलोकगमन पर एक स्मृति सभा का आयोजन गुरुवार को किया गया। स्मृति सभा की शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल के मंगलाचरण से हुई। देवेंद्र बांठिया ने आचार्य श्री महाश्रमण के संदेश का वाचन किया। इस संदेश के द्वारा आचार्य श्री महाश्रमण ने साध्वी लक्ष्मी कुमारी के देवलोकगमन के पश्चात उनकी सह वर्तनी साध्वी नियति प्रभा को आगामी आदेश तक अग्रगण्य के रूप में नियुक्त किया। साध्वी पावन यशा ने अपने विचारों के माध्यम से साध्वी लक्ष्मी कुमारी के गुणों, स्वभाव एवं उनके प्रति जो स्नेह भाव था उसकी अभिव्यक्ति दी। साध्वीश्री अतुलयशा ने विभिन्न क्षेत्रों से साध्वियों द्वारा भेजे गए संदेशों का वाचन किया। साध्वीश्री नियति प्रभा ने कहा कि जब से उनकी दीक्षा हुई थी तब से वे पूज्य गणाधिपति गुरुदेव तुलसी की आज्ञानुसार साध्वी लक्ष्मी कुमारी के साथ रहीं और उनके शांत एवं सरल स्वभाव एवं उनके प्रति वात्सल्य प्रेम का उल्लेख उन्होंने अपने उद्बोधन में किया। कार्यक्रम में विनोद देवी छाजेड़, महिला मंडल की मंत्री सुशीला नाहटा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जसकरण बांठिया, युवक परिषद के संजय डागा, जैन सभा के अध्यक्ष मूलचंद बांठिया, प्रेम नाहटा, मालचंद पुगलिया, लक्ष्मीपत पुगलिया आदि ने अपने विचारों के माध्यम से साध्वी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र बांठिया ने किया। 

पीलीबंगा में साध्वी लक्ष्मी कुमारी का देवलोकगमन

पीलीबंगा. आचार्यश्री महाश्रमण की शिष्या साध्वी लक्ष्मी कुमारी का देवलोकगमन बुधवार को प्रात: सवा सात बजे जैन भवन पीलीबंगा में हो गया। साध्वी को अंतिम समय पर 5 मिनट का चौविहार संथारा आया। साध्वी के मोक्षगमन की खबर सुनते ही क्षेत्र के समस्त जैन समाज में शोक छा गया। वे 85 वर्ष की थीं। गौरतलब है कि साध्वी का जन्म विक्रम संवत् 1986 को सादुलपुर राजगढ़ में हुआ था। गणाधिपति गुरुदेव तुलसी से संयम पर्याय ग्रहण कर वे तेरापंथ धर्मसंघ में दीक्षित हो गईं और उन्होंने 71 वर्ष साधु जीवन में लोगों को धर्मोपदेश देते हुए बिताए। साध्वी की अंतिम यात्रा अपराह्न 4 बजे जैन भवन पीलीबंगा से प्रारंभ हुई। अंतिम संस्कार रावतसर रेलवे क्रॉसिंग पर युवक परिषद के भूखंड पर किया गया। साध्वी के मोक्षगमन पर तेरापंथी सभा, जैन सभा, तेरापंथ युवक परिषद, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला के बच्चों के सदस्यों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साध्वी की अंतिम यात्रा में क्षेत्र आस पास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में श्रावक ने शिरकत की। 

क्रांतिकारी आचार्यो द्वारा राष्ट्रीय क्षमावाणी दिवस की पहल

दिल्ली  : मुनि श्री तरूण सागर जी की प्रेरणा से जैन धर्म प्रेम एवं भाइचारे का संदेश देते हुए आज रोहिणी के जापानी पार्क दिल्ली में
# मुनि श्री तरूण सागर जी,
# आचार्य श्री अभयदेव जी,
# आचार्य श्री महाश्रमण एवं
# आचार्य श्री शिवमुनि जी
   के सानिध्य में दोपहर 3 बजे से क्षमावाणी पर्व को राष्ट्रीय क्षमावाणी पर्व धोषित करवाने के उद्देश्य से जैन धर्म संसद हुई।
इस अवसर पर
 तरुण सागर जी ने हर वर्ष अनंत चतुर्दशी के बाद आने वाले प्रथम रविवार को राष्ट्रीय क्षमावाणी दिवस मनाने की बात रखी जिसे सर्वसम्मति मिली तो,
मुनि तरूण सागर जी ने भारत सरकार से अपील की है कि वो इस दिन को गजट में लाकर स्वीकृति दे।
 मुनि तरूण सागर जी ने आने वाली 2 अक्टूबर 2014 को मांस निर्यात के खिलाफ लाल किले पर 1000 लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करने की भावना व्यक्त की।
 मुनि तरूण सागर जी ने खुद को श्रमण बताते हुए महाश्रमण जी को  कहा कि आप तो नाम से ही महाश्रमण है।

आचार्य श्री महाश्रमण के आगामी कार्यक्रम :


2014 - मर्यादा महोत्सव - गंगाशहर; चातुर्मास - दिल्ली।
2015 - मर्यादा महोत्सव - कानपुर; चातुर्मास - बिराटनगर (नेपाल)।
2016 - चातुर्मास - गुवाहाटी।
2017 - चातुर्मास - कोलकाता।

Future Plan of ACHARYA SHRI's


2014 Chaturmas declared for New Delhi, india
2015 Chaturmas declared for BIRATNAGAR Nepal .
2016 Chaturmas declared for Guwahati Assam, India.
2017 Chaturmas declared for Kolkata India.
Maryada Mahotsava for the year 2012 is declared for Amet, Rajasthan, India.