Jain Terapanth News

खामेमि सव्व जीवे, सव्वे जीवा खमंतु मे मित्ती मे सव्व-भूएसु, वेरं मज्झ न केणइ।।

मुमुक्षु रूचि कोठारी की बीदासर में २८ नवम्बर २०१३ को दीक्षा का आदेश !

परमश्रद्धेय आचार्यश्री महाश्रमणजी द्वारा
मुमुक्षु रूचि कोठारी की
बीदासर में २८ नवम्बर २०१३ को दीक्षा का आदेश !
आज परम श्रद्धेय गुरुदेव आचार्यश्री महाश्रमणजी ने
प्रातः कालीन प्रवचन में साध्वी-दीक्षा का आदेश फरमाया |
इसके साथ ही एक और मुमुक्षु बालक प्रिन्सू (उम्र १० वर्ष )
की साधू-दीक्षा का आदेश भी पूज्यप्रवर ने फरमाया |
----------------------------------------------------------
ॐ अर्हम - की ध्वनि से पूरा प्रवचन पंडाल गूँज उठा |
----------------------------------------------------
९ जुलाई २०१३ को रूचि को पारमार्थिक शिक्षण संस्थान,
लाडनूं में प्रवेश मिला था |
आज भी संयोगवश ९ अक्तूबर है |
---------------------------------
रूचि कोठारी विशाखापत्तनम, आँध्रप्रदेश की निवासी है |

No comments:

Post a Comment

आचार्य श्री महाश्रमण के आगामी कार्यक्रम :


2014 - मर्यादा महोत्सव - गंगाशहर; चातुर्मास - दिल्ली।
2015 - मर्यादा महोत्सव - कानपुर; चातुर्मास - बिराटनगर (नेपाल)।
2016 - चातुर्मास - गुवाहाटी।
2017 - चातुर्मास - कोलकाता।

Future Plan of ACHARYA SHRI's


2014 Chaturmas declared for New Delhi, india
2015 Chaturmas declared for BIRATNAGAR Nepal .
2016 Chaturmas declared for Guwahati Assam, India.
2017 Chaturmas declared for Kolkata India.
Maryada Mahotsava for the year 2012 is declared for Amet, Rajasthan, India.